हर उम्र को लुभाती चली विंटेज कार रैली...ज्योति बाबा

प्रकाश शुक्ला

कानपुर। धूम्रपान छोड़ने से कैंसर सहित कई बीमारियों का खतरा कम हो जाता है बहुत से लोग सोचते हैं कि धूम्रपान छोड़ने के लिए बहुत देर हो चुकी है मगर ऐसा कर आप प्रमुख बीमारियों का खतरा कम कर सकते हैं उपरोक्त बात पीपल लाइफ सोसायटी व सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में विकसित भारत की थीम पर स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी कानपुर के लिए रिजर्व बैंक के सामने माल रोड से आयोजित विंटेज कार रैली के उद्घाटन अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि 40 की उम्र से

पहले धूमपान छोड़ने वाला लगभग उतना ही समय जीवित रहेगा जितना धूम्रपान न करने वाला, टोरंटो विश्वविद्यालय में 15 साल चले शोध के अनुसार 3 वर्ष तक धूम्रपान छोड़ने पर 6 साल तक उम्र बढ़ सकती है। 


ज्योति बाबा ने जोर देकर विंटेज कार रैली में युवा प्रतिभागियों को चेतावनी भरे स्वर में कहा कि पैसिव स्मोकिंग यानी परोक्ष रूप में धूम्रपान बच्चों की रक्त धमनियों को दीर्घकालिक नुकसान पहुंचाती है इसके अलावा इससे उनकी रक्त नलिकाएं असमय में ही विकसित हो जाती हैं। 

शोध करने वाले तस्मानिया विश्वविद्यालय की डॉक्टर सियाणा गल का कहना है हमारा अध्ययन बताता है कि जो बच्चा बचपन में पैसे स्मोकिंग का शिकार होता है उसकी धमनियों की संरचना की प्रत्यक्ष और अपूरणीय क्षति पहुंचती है। 

पीपल लाइफ सोसायटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता रैली संयोजक ने कहा कि विंटेज कार रैली के द्वारा हम कानपुर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी बनाना चाहते हैं क्योंकि अगर आप सिगरेट पीते हैं तो बच्चों को इससे होने वाले नुकसान से बचाने का सबसे असरदार उपाय है कि आप सिगरेट पीना तुरंत छोड़ दें, उन्होंने कहा कि विंटेज कार रैली का युवाओं में सर चढ़कर क्रेज दिखाई दिया और हर उम्र के लोगों ने फोटो भी जगह-जगह रोक कर खिंचवाई। सभी ने रैली में शामिल कारों की देखरेख की सराहना की रैली में जोरदार नारे योगी जी का है संदेश ड्रग्स मुक्त हो अपना प्रदेश भी लगाए। 

विकास गौड़ एडवोकेट व अभिजीत गुप्ता ने कहा कि हम लड़कियों द्वारा स्मोकिंग के क्षेत्र में लड़कों को पीछे करने की होड़ देख रहे हैं इसीलिए हुक्काबार में लड़कियों की बड़ी संख्या दिखाई पड़ रही है जो विकसित भारत संकल्प को साकार करने में बड़ी बाधा के रूप में दिख रही है कार रैली का विधिवत उद्घाटन माता राधा रानी गुप्ता ने किया। 

प्रतिभागी खुशी गुप्ता ने रैली के द्वारा सभी बहनों से निवेदन किया कि वह भारतीय संस्कृति का गौरववर्धन करने वाले कार्यों में अपनी समस्त ऊर्जा लगाए।अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त जीवन का संकल्प भी कराया।


टिप्पणियाँ