कर्मचारी नेताओं ने कर्मचारी साथियों का विदाई समारोह धूमधाम से किया
लखनऊ सेक्टर 2 विकास नगर पार्क में चार कर्मचारी साथियों का विदाई समारोह किया गया ! रामकुमार रावत (अध्यक्ष) राम प्रताप शंभू हीरालाल तिवारी को अंग वस्त्र और एक जोड़ी कपड़ा एवं माला पहनकर तहरी भोज एवं जलपान कराकर विदाई समारोह का कार्यक्रम किया गया इस अवसर पर विजय यादव उपाध्यक्ष सै कैसर रजा गोमती त्रिवेदी आनंद मिश्रा दीपक शर्मा अमरेंद्र दीक्षित मोहम्मद रेहान राजीव रतन राय राकेश तिवारी दया शंकर मिश्रा महावीर प्र माली मुनेश्वर राजेश कुमार यादव सुनील प्रकाश यादव मायावती सौरभ आशीष यादव आदि कर्मचारी साथी उपस्थित रहे..!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें