हमारी ग्राम पंचायत का सभी पात्रों का बन जाय आयुषमान कार्ड - सालिकराम यादव
बलराम मौर्य
अयोध्या. महबूबगंज राजकीय उचित दर की दुकान लालपुर द्वितीय पर आज आयुषमानकार्ड बनाने का कैम्प आयोजित किया गया. जिसमे जिन पात्र लाभार्थियों के परिवार का बना हो या परिवार के सदस्यों का नाम छुट गया हो उनका बनाने की प्रक्रिया की जा रही है.
रणविजय सिंह आयुषमान मित्र स्वास्थय केन्द्र मयाबाजार व कीर्ति ए0एन0एम0 लालपुर बड़ी ही तत्परता से आयुषमानकार्ड बनाने में लगे रहे, और 60 से अधिक लाभार्थियो का आयुषमान कार्ड बनाया गया. कोटेदार सालिकराम यादव ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप विभाग से यह सख्त निर्देश था कि जो भी पात्र लाभार्थियो का कार्ड किन्ही कारणों से छुट गया है ला उनको लिस्ट के अनुसार चिन्हित करते हुए उनके घर बताकर प्राथमिकता के तौर पर सूचना दी जा रही है.
श्री यादव ने बताया कि हमारे कोटे के अंतर्गत जो भी लाभार्थि है उन सबका करीब करीब कार्ड बन गया है.
इस अवसर पर रणविजय सिंह, कोटेदार सालिकराम यादव,कीर्ति, मंशाराम, रमाकांत यादव, पिंजना, राम सिंगार, रामगरीब, संगीता, घनश्याम, बिट्टन, केशव राम, राम सुधार, सूर्य नारायण, बरखु, राम नयन, मीरा आशाराम सहित दर्जनों लोगों ने अपना आयुषमान कार्ड बनवाया.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें