मुआवजे की मांग को लेकर दुकानदारों के साथ सपा नेताओं ने जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन

रवि मौर्य

अयोध्या। सिविल लाइन मोदहा चौराहा परिक्रमा मार्ग पर बिना किसी आर्थिक सहायता के दुकानों को सेतु निगम द्वारा हटाए जाने को कहा गया है। 

पीड़ित दुकानदारों ने अपनी बात सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मंत्री विधायक लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद से कहीं तो उनकी तरफ से पूर्व मंत्री एवं मजदूर सभा जिला अध्यक्ष मिर्जा सनी बेग, वरिष्ठ नेता छोटे लाल यादव के साथ जिलाधिकारी को ज्ञापन  सौपा गया। जिसमें दुकानदारों की मांग थी कि हम यहां कई वर्षों से हम एवं हमारी कई पुश्ते दुकान करती आ रही हैं एवं हम नगर निगम में महवारी किराया भी जमा करते आ रहे हैं। 

नगर निगम में हमारा अलॉटमेंट भी है एवं परिक्रमा मार्ग पर स्थापित हैं । अन्य जगह परिक्रमा मार्गों पर दुकानदारों को उचित मुआवजा दिया गया है तो हम दुकानदारों के साथ इस तरह भेदभाव क्यों।

हम शासन से निवेदन करते है की हमें भी उचित मुआवजा दिया जाये या कही हमारे पुनर्वास की व्यवस्था किया जाए। पीड़ित दुकानदारों में हरिप्रसाद, राम सिंह यादव, अहमद बेग, प्रेम शंकर गुप्ता, निरंजन यादव, इशरतुल्लाह आदि शामिल रहे।

टिप्पणियाँ