निषाद राज की जयंती पर 21 जरूरतमंद कन्याओं की होगी शादी
रवि मौर्य
अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार पड़ रही महाराजा निषाद राज जयंती को लेकर तैयारियां जोरो पर है।
महाराजा निषाद राज को जयंती को भव्यता देने के लिये प्रेस क्लब में एक अहम बैठक की गयी बैठक में सभी 11 ब्लॉकों से आए हुए निषाद समाज के लोग व प्रधान, बीडीसी एवं क्षेत्र के सैकड़ो लोग ने पहुंचकर महाराजा निषाद राज जयंती मनाने की तैयारी पर चर्चा की।
इस बार महाराजा निषाद राज की जयंती के अवसर पर 21 गरीब कन्याओं की शादी कराने पर विचार विमर्श हुआ। इस मौके पर महाराजा निषाद राज जयंती के अध्यक्ष श्याम लाल निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि सभी साथियों को जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बेहतर तरीके से निभाएं।
अपने-अपने क्षेत्र में गांव में जाकर भगवान निषादराज जयंती जो 5 अप्रैल को मनाया जाना है उसके लिए प्रचार प्रसार करें।
इस मौके पर निषाद राज जयंती के संरक्षक डॉक्टर नानक शरन निषाद ने सभी साथियों को दिशा निर्देश देते हुए कैसे निषाद राज जयंती धूमधाम से मनाएंगे उसकी रणनीति बताई। डॉक्टर नानक शरण ने भगवान निषाद राज जी की एक पत्थर की प्रतिमा लगवाने के लिए विचार विमर्श किया।
आने वाले अगली निषाद राज जयंती पर भगवान निषादराज की प्रतिमा की स्थापना के लिए संकल्प लिया गया। इस मौके पर मोतीराम निषाद, महाराजा निषाद राज जयंती के महामंत्री डॉ विजय कुमार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी संगठन अयोध्या कार्यकारिणी अध्यक्ष अरुण निषाद, मनीराम प्रधान, राम बोहर निषाद, राजकुमार निषाद, जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी संगठन गोंडा राजा बाबू निषाद, राम केवल निषाद, दुर्गेश निषाद, रामसेवक दास के अलावा क्षेत्र के सभी निषाद समाज के लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें