दरोगा और 2 सिपाही पर केस दर्ज
कुशीनगर. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत हुआ केस दर्ज.
फर्जी तरीके से पत्रकार को गांजा मामले में फंसाया. पत्रकार को फर्जी केस में फंसाने का था आरोप.
पुलिसकर्मियों पर जेल भेजने और रिश्वत लेने के मामले में केस दर्ज. SP के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा. दो दिन पहले ही पत्रकार को भेजा था जेल.
फर्जी केस में 300 ग्राम गांजा संग पत्रकार मुकेश राय को भेजा जेल. तुर्कपट्टी थाने पर तैनात है दरोगा अभिषेक विश्वकर्मा, सिपाही अमृत पासवान और सिपाही रविन्द्र यादव भी उसी थाने में तैनात.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें