किसानों, मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु 16 फरवरी को भारत बन्द के आवाहन
संयुक्त किसान मोर्चा एवं भाकियु ने भारत बंद को लेकर किया पंचायत
रवि मौर्य
अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा एवं भारतीय किसान यूनियन द्वारा किसानों, मजदूरों की समस्याओं के समाधान हेतु आगामी 16 फरवरी को भारत बन्द के आवाहन को पूरी मजबूती के साथ जनपद अयोध्या में पालन करेगा।
उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या की आपातकालीन पनचायत जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य की अध्यक्षता में गांधी पार्क सिविल लाइन में संपन्न हुई जिसमें यह तय हुआ कि सभी किसान कृषि कार्य बंद रखेंगे और कृषि प्रतिष्ठानों को भी बंद करने हेतु व्यापारियों से अनुरोध किया जाएगा। तथा 16 फरवरी को तहसीलवार बाजार बंद कराया जाएगा ।
बीकापुर तहसील में बीकापुर बाजार को तथा रुदौली तहसील में रुदौली बाजार को, सोहावल तहसील में मसौधा व अरुकुना बाजार को, मिल्कीपुर तहसील में धमोलिया (इनायतनगर) बाजार को, सदर तहसील में दर्शन नगर व गोसाईगंज बाजार को बंद कराया जाएगा, बन्द के दौरान भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी बाजारों में पैदल मार्च करते हुए समस्याओं के समाधान के समर्थन में नारेबाजी करेंगे।
संगठन के विस्तार के क्रम में बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर मस्तराम वर्मा व बीकापुर नगर अध्यक्ष के पद पर मंसाराम वर्मा तथा तहसील सचिव बीकापुर बैजनाथ निषाद को मनोनीत किया गया।
पंचायत में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभयराज ब्रह्मचारी, मध्यांचल जोन सचिव सूर्यनाथ वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा, संतोष वर्मा, रामू चंद्र विश्वकर्मा, जगदीश यादव, राम गोपाल मौर्य, शेषमणि वर्मा, रामबचन, मस्तराम वर्मा ,मंसाराम वर्मा, बुधीराम मौर्य, कृष्ण प्रसाद वर्मा, मालती मौर्य,लालती निषाद, श्रीमती देवी, आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें