उन्नाव टीवीएस ने अपनी सीएनजी ऑटो की नई रेंज लॉन्च की

 


धीरज तिवारी

उन्नाव। टीवीएस मोटर कंपनी ने श्री गजानन महाराज ऑटो इंडस्ट्रीज (अधिकृत डीलर) के सहयोग से हीरा गार्डन में किंग ड्यूरामैक्स प्लस नाम से अपनी तीन-पहिया रिक्शा की नई रेंज लॉन्च की। किंग ड्यूरामैक्स प्लस सीएनजी पेट्रोल दोनो वेरिएंट में उपलब्ध होगा।


टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस को 'हर रास्ते का हमसफ़र' के रूप में पेश किया गया है, इसमें डुअल-रेटेड फ्रंट सस्पेंशन है, जो एक आसान और अधिक आरामदायक सवारी की गारंटी देता है। विशाल केबिन में तीन यात्री आराम से बैठ सकते हैं, जबकि ऑल-गियर स्टार्ट सिस्टम का समावेश परेशानी मुक्त सवारी सुनिश्चित करता है।

ट्यूबलेस टायर ड्राइवरों और यात्रियों दोनों के लिए सुविधा और सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत जोड़ते हैं। टीवीएस किंग ड्यूरामैक्स प्लस में एक ताज़ा फ्रंट लुक है, जिसमें एक अत्याधुनिक एलईडी हेडलैंप है जो इसकी अपील को बढ़ाता है और कम रोशनी की स्थिति के दौरान दृश्यता को बढ़ाता है। इसे लागू करते हुए नए एलईडी टेललैंप्स दृश्यता और सुरक्षा में सुधार करते हैं। रिक्शा स्टाइल और आराम के साथ एक पुन: डिज़ाइन किए गए यात्री केबिन से भी भरा हुआ है। इस शुभारम्भ के मौके पर टी वी एस कम्पनी के नेशनल सेल्स हेड पुष्पक वारीक, नार्थ रीजनल मैनेजर अल्ताफ हुसैन, नार्थ सर्विस रीजनल मैनेजर गगन, क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर प्रशांत कुमार क्षेत्रीय मैनेजर जीतेन्द्र सिंह व परिवहन विभाग के प्राविधिक निरीक्षक कृष्ण कुमार यादव कई कम्पनियों के फाइनेंस हेड समेत लगभग दो सैकड़ा लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ