सरकारों के वायदा खिलाफी के विरोध में 11 दिसंबर को भाकियू करेगी प्रदर्शन
रवि मौर्य
अयोध्या। भारत सरकार द्वारा वायदे न पूरा करने के कारण दिनांक 11- 12- 2023 को उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजना प्रस्तावित है जिसके क्रम में जनपद अयोध्या में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारी तिकोनिया पार्क में ( सदर तहसील के सामने) पंचायत करके ज्ञापन सौंपेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने बताया कि दिल्ली के चारों तरफ 13 माह आंदोलन चलने के बाद केंद्र सरकार ने सभी फसलों व सब्जियां पर न्यूनतम समर्थन मूल्य लागू करने के साथ-साथ तमाम समस्याओं के समाधान का वायदा किया था। चुनावी घोषणा पत्रों में भी केंद्र व प्रदेश की सरकारे भारत देश व प्रदेश के किसानों से फ्री बिजली देने तथा प्रतिदिन 18 घंटे विद्युत आपूर्ति करने, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर फसलों को खरीदने की गारंटी, गन्ना मूल्य₹450 प्रति कुंतल करने का वायदा किए थी परंतु वायदा पूरा नहीं किया गया जिसके कारण 11 दिसंबर को जनपद अयोध्या के तिकोनिया पार्क में पंचायत/प्रदर्शन करके महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा श्री वर्मा ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र 2023-24 चालू हो गया है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य नहीं बढ़ाया गया, गन्ना तौल केन्द्रो पर तौल लिपिकों द्वारा गन्ना तुलवाई, लदवाई के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है, बड़े पैमाने पर घटतौली की जा रही है अधिकारी अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल हैं, चीनी मील व अधिकारी अपने चहेतों का गन्ना बैलगाड़ी की पर्ची (27 कुंतल) पर ट्रॉली (63 कुंतल) तौल कर रहे हैं जिसके कारण इन्डेंट नहीं बढ़ पा रहा और आम किसानों को पर्चियां नहीं मिल पा रही हैं। जिसको लेकर 11 दिसंबर को तिकोनिया पार्क (सदर तहसील के सामने) किसान पंचायत करके प्रदर्शन किया जाएगा और महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित ज्ञापन सोपा जाएगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें