निराश्रित सेवा संस्थान ने चौदाह कोशी परिक्रमा में लगाया सेवा कैम्प



परिक्रमा में आये श्रद्धालुओं को चाय, पानी, उपचार एवं विश्राम की गई सेवा 

रवि मौर्य

अयोध्या। अयोध्या के ऐतिहासिक पाव 14 कोसी परिक्रमा के अवसर पर निराश्रित सेवा संस्थान ने विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिला अधिकारी आवास के दक्षिण सेवा कैंप लगाकर श्रद्धालु की लगातार निशुल्क चाय, पानी, उपचार एवं विश्राम की व्यवस्था कर की  सेवा इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रवि मौर्य ने कहां कि परोपकार करना हम सभी का परम धर्म है हमारी संस्था सदैव निराश्रित नि:शहाय के मदद के लिए आपसी सहयोग से कार्य करती रहती है। प्रत्येक वर्ष चौदाह कोशी परिक्रमा में हम सभी अपने सहयोगियों के सहयोग से सेव कैम्प का आयोजन  करते है हम लोगों का प्रयास यही रहता है कि परिक्रमा आरम्भ से अन्त तक श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था चलती रहे। इस सेवा कैंप में प्रमुख रूप से सुभाष मौर्य, श्याम बाबू, दिनेश कुमार, प्रदीप मौर्या, अरविंद यादव, अजीत, अंजन, कुमार, प्रेम, मुन्ना, अमित,अजय, विवेक कुमार, रमेश, मुकेश चंद, ज्ञानेंद्र बाजपेई, मोनू,शुभम,हरीश चन्द्र,निरहू,अंजन,समेत दर्जनों लोगों ने सहयोग किए।

टिप्पणियाँ