आर्दश प्राथमिक विद्यालय अंकारीपुर में स्मार्ट क्लास का हुआ शुभारंभ
रवि मौर्य
अयोध्या। मया ब्लॉक के ग्राम पंचायत अंकारीपुर के प्राथमिक विद्यालय में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्टर द्वारा स्मार्ट क्लास का डेमो प्रस्तुत किया।
विकास क्षेत्र की न्याय पंचायत अंकारीपुर क्षेत्र के पुरौवा के आर्दश प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में धर्मेंद्र प्रताप सिंह' टिल्लू सिंह 'सभापति जिला सहकारी बैंक एवं खंड विकास अधिकारी अनिश मणि पाण्डेय मुख्य अतिथि रहे। अनिश मणि ने कहा कि स्मार्ट क्लास से बच्चे आधुनिकता की दौड़ में कदमताल कर सकेंगे। उनका पढ़ाई में मन लगेगा और वह पढ़ाई में और अधिक रूचि लेंगे। स्मार्ट क्लास से बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा। बच्चों को आकर्षित करने के लिए विद्यालय का भौतिक वातावरण प्रिट रिच एवं अनुकूल पाया गया।
सभापति जिला सहकारी बैंक के धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि बच्चों के पढ़ाई पर मोदी सरकार व योगी सरकार का काम गरीब एवं निचले स्तर तक के लिए सोच रखती है जिसे अब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। फीता काटकर स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा से संबंधित जानकारी साझा करते हुए उन्होंने प्रेरणा लक्ष्य, प्रेरणा सूची, प्रेरणा तालिका एवं तीनों हस्त पुस्तिकाओं के बारे में बताया।
अध्यापकों द्वारा विभिन्न टी एल एम के द्वारा गतिविधि की गई, कार्यक्रम का संचालक अंकिता तिवारी व संदीप श्रीवास्तव ने किया। जिसमें प्रधानाध्यापक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने सहायक अध्यापक स्वीटी पटेल,मोहिका गुप्ता रोहित, सुनीता, आफरीन, बबिता, नीलम, मीना, महेन्द्र, प्रेम प्रकाश, शबनम, सभी की भूरि भूरि प्रशंसा की व उपस्थित सभी मेहमानों को धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में अमित सिंह एडीओ मया सौमित्र दूबे जीबीटीसी प्रोजेक्ट डायरेक्टर, रामजी मौर्य ग्राम प्रधान, पंकज सिंह भाजपा नेता पंकज पांडे प्राथमिक शिक्षक संघ मंत्री कृष्ण कुमार पांडे शिक्षक नेता सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें