कलयुगी बेटे ने मां बाप को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतारा

रवि मौर्य

अयोध्या। हैरिगटन गंज पुलिस चौकी अंतर्गत सागर पट्टी पंधिला निवासी बालेंद्र ने फावड़े से अपने मां बाप की काटकर की हत्या। रात में शराब पीकर आया आरोपी अपनी पत्नी को पीट रहा था जिसका उसके मां-बाप ने विरोध किया जिससे नाराज होकर बालेंद्र मारने की धमकी देकर कहीं चला गया। रात लगभग 11 बजे जब लौटा तो पड़ोसी के द्वार पर रखे फावड़े से बिस्तर पर लेटे अपने पिता राज मणि उर्फ मनी तिवारी उम्र लगभग 62 वर्ष पर हमला कर दिया जब मां ने गुहार लगाई तो मां पर भी हमलावर हो गया। स्थानीय लोगो ने घायलों को उपचार के लिए स्थानीय पी एच सी ले जाया गया घायल की गंभीर स्थित देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिए जिला चिकित्सालय में इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

टिप्पणियाँ