नगर निगम का ठेकेदार आशीष गुप्ता की लापरवाही आयी सामने :क्षेत्रीय जनता है परेशान
नगर निगम का ठेकेदार आशीष गुप्ता अपने आप को बताता है भाजपा नेता का करीबी
शारदा नगर सड़क से अनुराग हॉस्पिटल तक दबंगई से रोका जेसीबी लगा कर मुख्य मार्ग
कानपुर। कानपुर नगर निगम द्वारा चल रहे वार्ड 52 गीता नगर शारदा नगर क्षेत्र में सीवर पाइपलाइन फट जाने से क्षेत्रीय जनता में आक्रोश है त्योहार को देखते हुए 3 महीने से लगभग सड़क
नहीं बन पा रही रही है। वहां के ठेकेदार आशीष गुप्ता का कहना है कि नमक फैक्ट्री स्थित सीवर ट्रंक की मोटर खराब है जिससे काम में बाधा आ रही है। आपको बता दे कि पूरे शारदा नगर से अनुराग हॉस्पिटल तक जाने वाली मुख्य सड़क को पूरा ब्लॉक किया हुआ हैं। जिससे राहगीरों, क्षेत्रीय निवासी व दुकानदारों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें