भारत की जीत के लिए अयोध्या के संतों ने किया हवन पूजन
रवि मौर्य
अयोध्या। विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए अयोध्या के संतों ने किया हवन पूजन बता दें कि आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले विश्व कप फाइनल में भारत की जीत के लिए अयोध्या के संतों ने हवन पूजन किया जिसमे वरिष्ठ संत पूज्य शजगतगुरु स्वामी करपात्री महाराज आर्य संत वरुण दास महाराज साकेत भवन के महंत सीता राम दास महाराज यज्ञ आचार्य कुलदीप दास महाराज सहित लीला विहारी मंदिर के महंत चंद्रशेखर दास महाराज और पंडित प्रेम शास्त्री झीनेश मिश्रा आदि संतो महंतो की गरिमामय उपस्थिति में आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ और उसमे निहित अपराजेय मंत्रों के माध्यम से हवन पूजन कर भारतीय टीम के लिए विजय श्री को लेकर प्रार्थना किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें