सपायियों ने छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मनाई लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती



अभिषेक

बांदा। लौह पुरुष सरदार पटेल  की 148वीं  जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी नेताओ ने अतर्रा के पंचमुखी इंटर कॉलेज बघेलाबारी एवं सरदार पटेल ऑक्सीजन पार्क में सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर मनायी जयंती।


इस मौके पर उर्मिला वर्मा प्रदेश सचिव महिला सभा , अर्चना सिंह पटेल जिला अध्यक्ष महिला सभा जिला महासचिव शगुफ्ता शिद्दकी विधानसभा अध्यक्ष बांदा किरण यादव  एवं समाजवादी पार्टी के नेतागण, पार्टी पधाधिकारी , कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ