नगर निगम के मार्ग प्रकाश विभाग की बदहाली पर आँसू बहाता खम्भा



मोहित लोधी 

लखनऊ ! नगर निगम का मार्ग प्रकाश विभाग शहर की सड़कों को कितना रोशन करता है यह देखना है तो चारबाग़ आइए ! थाना नाका की नत्था पुलिस चौकी और मयूर होटल के बीच लगा यह खम्भा वर्षो से अपनी बदहाली पर आँसू बहा रहा है ! मार्ग प्रकाश विभाग खम्भा लगाने के बाद इसमें लाइट लगाना भूल गया ! कुछ ऐसा ही हाल चाँद कदम की दूरी पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने लगे दूसरे खम्भे का भी है ! इसमें सिर्फ एक लाइट शो पीस के लिए लगी है ! जो कभी जलती नही ! यदि यहाँ के व्यापारी अपनी दुकानों पर लगे साइन बोर्ड की लाइट बंद कर दे तो , रेलवे और बस स्टेशन को जोड़ती इस व्यस्त सड़क का यह मार्ग अँधेरे में डूब जायेगा ! यही नही रात में इस खम्भे को देखने से ऐसा लगता है कि , नगर निगम ने रावण दहन के लिए बीच सड़क पर पुतला खड़ा कर दिया हो !

टिप्पणियाँ