अचानक आई तेज आंधी से दुर्गा पंडाल गिरा



रवि मौर्य

अयोध्या। तेज आये आंधी चक्रवात से शहर के नाका हनुमानगढ़ी स्थित मां दुर्गा का पूजा पंडाल गिरा गया एवं शहर के कई पंडाल तेज हवा के झोंके से झुक गए।


पंडाल गिरने की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर नाका जाने वाला रास्ता एक तरफ बंद करा दिया। पंडाल गिरने की खबर लगते ही

मौके पर सैकड़ो की संख्या में क्षेत्र वासियों की भीड़ लग गई।

टिप्पणियाँ