भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत हुई संपन्न
रवि मौर्य
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन तहसील इकाई मिल्कीपुर की मासिक पंचायत तहसील परिसर में राजेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई पंचायत में गत माह में उप जिला अधिकारी को सौंप गए 22 सूत्रीय ज्ञापन की समस्याओं के समाधान पर चर्चा हुई समाधान लेकर पंचायत में पहुंचे नायब तहसीलदार अमानीगंज ने राजस्व से संबंधित समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया और किए गए पत्राचार की कॉपियां उपलब्ध कराई परंतु भाकियू कार्यकर्ता समाधान से संतुष्ट नहीं हुए और आगामी 17 नवंबर को तहसील परिसर मिल्कीपुर के प्रांगण में जनपदीय किसान महा पंचायत करने की घोषणा की है।
ज्ञातव्य है कि भारतीय किसान यूनियन की तहसील स्तरीय मासिक पंचायत माह के प्रत्येक 15 तारीख को होती है अक्टूबर माह में 15 अक्टूबर को रविवार होने के कारण उक्त पंचायत 16 अक्टूबर को आहुत की गई थी जिसमें गत माह में दिए गए 22 सूत्रीय ज्ञापन की समस्याओं के समाधान के संबंध में विस्तृत चर्चा हुई गत माह की पंचायत में उप जिला अधिकारी मिल्कीपुर पूरी मजबूती के साथ एक सप्ताह का मौका लिया था और निश्चित रूप से समस्या समाधान करने का वादा किया था परंतु चार सप्ताह बीत जाने के बाद भी एक समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया जिसके कारण भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता/ पदाधिकारियों ने कार्यकारिणी की मीटिंग करके निर्णय लिया कि आगामी 17 नवंबर को तहसील परिसर में जनपदीय किसान महापंचायत की जाएगी और आर पार की आंदोलन किया जाएगा।
पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि बिना संगठन मजबूती के न तो समस्या का समाधान होगा और न ही किसानों के मान सम्मान सुरक्षित रहेंगे इसलिए संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए आगामी 17 नवंबर 2023 को भारी संख्या में तहसील परिसर में पहुंचने का काम करें।
पंचायत को मंडल उपाध्यक्ष नन्हे सिंह, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ,राजेश मिश्रा तहसील अध्यक्ष ,वेद प्रकाश पांडे ,राम सुमेर भारती, बाबूराम तिवारी, रामगोपाल मौर्य, जगन्नाथ पटेल, नाथूराम यादव, महादेव विश्वकर्मा आदि ने संबोधित किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें