जागरूकता रैली एवं बैठक कर स्वच्छता का दिलाया संकल्प


कूड़ा उठाकर दिया स्वच्छता का संदेश
Anand Singh

मीरजापुर। स्वच्छता ही सेवा एवं सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की मासिक बैठक के अंतर्गत नगर के कचहरी से विधिक सेवा प्राधिकरण,नगर पालिका परिषद मीरजापुर एवं आभा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में लायंस स्कूल, जे.सी विद्यालय, पापुलर नर्सिंग होम, सरस्वती विद्या मन्दिर एवं माहेश्वरी विद्यालय के बच्चे शामिल हुए।

इस जागरूकता रैली को जनपद न्यायाधीश अनमोल पाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

बच्चो की जागरूकता रैली स्वच्छता नारो के साथ नगर सिटी क्लब में इसका समापन हुआ। जहा नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी एवं अपर जिला जज बाबूलाल यादव ने आगे बढ़कर सिटी क्लब में इधर उधर बिखरे कूड़े(प्लाक रन) चलाया। जिसमे विद्यालय के बच्चे भी शामिल हुए।

सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट 2016 को लेकर एक बैठक की भी गई।जिसकी अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष एवं अपर जिला जज ने किया। बैठक में अपर जिला जज ने कहा की हम सभी को स्वच्छता अपनानी होगी।घर के बाहर कूड़ा फेकने से बचना होगा।उन्होंने बच्चो से से सफाई रखने और अपने घर के आस पास के लोगो प्रेरित करने की जिम्मेदारी भी दी।

इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा की नगर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। गांधी जयंती पर 154 घंटे का महासफाई अभियान चलाकर लगातार दिन रात सफाई की गई थी। 

पीएम नरेंद्र मोदी के अपील पर हर घर से लोगो ने निकलकर श्रमदान किया था।नगर के लोगो के अंदर भी स्वच्छता को लेकर जागरूकता आई हैं। लोगो के सहयोग से ही नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर पीएम मोदी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार किया जायेगा। 

इस मौके पर अमित श्रीनेत, गौरव उमर, नीरज गुप्ता, सचिन जायसवाल, मनोज सेठ, संजय सिंह, संकल्प पाण्डेय, नंदकिशोर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ