कांग्रेसियों ने इंदिरा गांधी के शहादत दिवस पर किया नमन



लोह पुरुषसरदार वल्लभभाई पटेल  तथा आचार्य नरेंद्र देव के जन्मदिवस पर किया गया गोष्ठी

रवि मौर्य

अयोध्या । पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के शहादत दिवस तथा प्रथम गृहमंत्री लोह पुरुषसरदार वल्लभभाई पटेल  तथा आचार्य नरेंद्र देव के जन्मदिवस पर कांग्रेस जनों ने कांग्रेस कार्यालय कमला नेहरू भवन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा संचालन जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने किया।

गोष्टी को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद डॉक्टर निर्मल खत्री ने कहा आज हम जिन विभूतियां को याद करने के लिए यहां एकत्रित हुए हैं इस देश के विकास और विस्तार के लिए उनके योगदान को सीमित शब्दों में बता पाना मुमकिन नहीं है।

श्री खत्री ने कहा जहां श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश को आत्मनिर्भर व शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विश्व के मानचित्र पर प्रदर्शित करने का काम किया था। इंदिरा गांधी ने एक ही झटके में पाकिस्तान के टुकड़े किए और विश्व में भारत की शक्ति का एहसास कराया था। वहीं सरदार पटेल सांप्रदायिक सद्भाव के सच्चे प्रहरी थे। देश की एकता और अखंडता के लिए सरदार पटेल के विचार आज भी प्रासंगिक हैं।

जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा आज हम यहां   पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि शहादत दिवस व लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहे।

पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहां देश के पहले गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल ने आजादी के बाद देशभर में विखंडित 550 रियासतों को एक करने का कार्य किया था। सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय एकता के प्रतीक थे।

जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम ने कहा लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल महात्मा गांधी से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम आंदोलन में सम्मिलित हुए थे। उनका अंग्रेजों के खिलाफ पहला सबसे बड़ा आंदोलन खेड़ा आंदोलन था जिसमें उन्होंने गुजरात के किसानों के लिए आवाज उठाई थी। ब्रिटानिया सरकार में कई बार जेल गए सरदार वल्लभभाई पटेल निर्भीक और स्पष्ट वादी वक्ता थे।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पीसीसी सदस्य महेश वर्मा, उमेश उपाध्याय ,कविंद्र साहनी ,प्रवीण श्रीवास्तव, फ्लावर नकवी, मनीष सिंह, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय तिवारी,राहुल तिवारी ,डॉ विनोद गुप्ता, प्रेम कुमार पांडे, प्रहलाद माझी, मौलाना एस कादरी, दीप कृष्ण वर्मा ,रोहित यादव, पंकज सिंह आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ