जो बदलाव आप दूसरो में देखना चाहते है वह बदलाव पहले आप स्वंय में लायें तभी बदलेगा दूसरा -अनुप्रिया पटेल

  • मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर बने नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का किया लोकार्पण..
  • अहरौरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नरायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन होने पर साइन बोर्ड का भी किया लोकार्पण..

Anand Singh 

मीरजापुर. केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग भारत सरकार श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आज रेलवे स्टेशन पर बने नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया एवं अहरौरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नरायनपुर बाजार होने पर साइन बोर्ड का लोकार्पण किया। मंत्री ने कहा कि अपने, ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों को साफ सुथरा रखना हमारा दायित्व है। 

उन्होंने कहा कि रेलवे हमारी संपत्ति है इसे साफ रखना हमारा कर्तव्य है। कि जो भी सुविधा दी जाएगी आपको चाहे वह मल्टी माडल कनेक्टिविटी होगी। 

यह सुविधा विकसित की जाएगी यात्रियों के बारे में बताया कि अच्छी सुविधा के लिए वेटिंग लान बनेगा, स्वचालित व लिफ्ट भी बनेगी, टायलेट, निशुल्क वाईफाई की सुविधा होगी। 

रेल मंत्रालय की पहल है कि एक स्टेशन एक उत्पाद की हर स्टेशन पर जो हमारे स्थानीय क्षेत्र के कारीगर हैं जो कुछ ऐसा उत्पाद बनाते हैं, जो वह पीढ़ियो से पारंपरिक ढंग से बनाते आ रहे हैं एक स्टेशन से एक उत्पाद योजना के तहत स्थानीय स्टेशन पर जो स्थानीय जनता है उनको एक स्टाल लगा कर देंगे कि वह अपने और अपने उत्पाद की बिक्री करें। 

उन्होंने कहा कि उस स्टेशन से जहां-जहां के भी यात्री उतरेंगे तो वह यहां के स्थानीय उत्पादन को उसको देखेंगे और खरीदेंगे इसके साथ ही उसको कहां-कहां लेकर जाएंगे, उसकी पहचान कहां-कहां तक देश में पहुंचेगी।  

लोकल फार वोकल के तहत जो स्थानीय उत्पादन हैं उनको ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि मेरा जो मंत्रालय है वह है वाणिज्य एवं उद्योग और उसमें आता है कि आयात एवं निर्यात। उन्होंने कहा कि हमारी यह सोच है कि जो हमारे भारत देश के अलग-अलग जनपदों में कुछ ना कुछ स्थानीय उत्पादन पीढ़ियो से बनाते आ रहे हैं ऐसे उत्पादों की हम खोज कर रहे हैं और इसको हम और अधिक बढ़ावा दे सकें। 

उन्होंने कहा कि लंबे समय से एक मांग थी कि अहरौरा रेलवे स्टेशन का नामकरण उचित नहीं है क्योंकि यह नरायनपुर बाजार में स्थित है इसका नाम नरायनपुर बाजार स्टेशन होना चाहिए। अहरौरा यहां से दूरी पर स्थित है जिससे निरंतर भ्रम की स्थिति बनी रहती है। उन्होने कहा कि सभी स्टेशनो को विश्व स्तरीय स्टेशन बनायेंगे और उनमें बेहतर से बेहतर से सुविधा लायेंगे। 

उन्होने कहा कि जब हम अपने पैसे से कोई वस्तु खरीदते है तो उसको साफ सुथरा और अच्छा रखते है कि टूटे न इसका ख्याल रखते हैं।

उन्होने कहा कि ठीक उसी तरह रेलवे भी आपकी सम्पत्ति है इसको साफ रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होने कहा कि यह दायित्व भी हम लोगो को निभाना की आवश्यकता हैं। उन्होने कहा कि सामने वाला गंदा करेगा तो हम भी करेंगे यह कब तक चलेगा। 

उन्होने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गंाधी जी ने कहा कि जो बदलाव आप दूसरो में देखना चाहते है वह बदलाव पहले आप स्वंय में लायें तभी दूसरा बदलेगा। इस लिये पहले आप अपने अन्दर परिवर्तन लायें। 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द सहित अन्य जन प्रतिनिधिगण व रेलवे के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ