व्यापारियों हितों की लड़ाई लड़ेगी राष्ट्रीय व्यापारी सेना-दीपक

 


रवि मौर्य

अयोध्या।विभिन्न समस्याओं को लेकर व्यापारी वर्ग आज प्रताड़ित और उपेक्षित महसूस कर रहा है। व्यापारी हर तरफ से प्रभावित है लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। हालात यह है कि प्रदेश व केंद्र सरकार की व्यापारी हित में शुरू की गई कल्याणकारी नीतियों का लाभ भी व्यापारी वर्ग तक नहीं पहुंच पा रहा है।राष्ट्रीय व्यापारी सेना अब व्यापारियों के इन सारी समस्याओं की लड़ाई लड़ेगी। गुरुवार को यह बातें राष्ट्रीय व्यापारी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक दुबे ने कहीं।वे संगठन के एक कार्यक्रम और व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण को लेकर रानोपाली स्थित न्यू पराग रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे।प्रशासन द्वारा व्यापारियों के उत्पीड़न का जिक्र करते हुए श्री दुबे ने कहा कि सरकार की ओर से पॉलीथिन (कैरीबैग) के उपयोग को लेकर निर्धारित मानक स्पष्ट किया जा चुका है लेकिन इसके बावजूद जांच के नाम पर प्रवर्तन दल द्वारा नगर निगम सीमा के बाहर भी मनमाने तरीके से न केवल कार्रवाई की जा रही है बल्कि व्यापारियों को  मारा-पीटा भी जा रहा है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।उन्होंने कहा कि मुद्रा लोन में ब्याज दर बढ़ाए जाने से व्यापारी काफी परेशान है जिसे कम कराने के लिए जल्द ही प्रयास शुरू किया जाएगा।श्री दुबे ने कहा कि व्यापारियों की सुनवाई के लिए व्यापारी कल्याण बोर्ड व अन्य संगठनों का गठन किया गया है लेकिन धरातलीय स्तर पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है।उन्होंने नवरात्रि बाद राष्ट्रीय  व्यापारी आयोग के गठन तथा उसमें व्यापारी प्रतिनिधियों को शामिल किए जाने की मुहिम छेड़ने की बात कही है।इसके साथ श्री दुबे ने चौड़ीकरण में विस्थापित व्यापारियों को उचित मुआवजा दिए जाने,उत्पीड़न करने वाले लोगों के विरुद्ध तत्काल मुकदमा दर्ज करने तथा विस्थापन दशा में विभिन्न विभागों द्वारा व्यापारियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कोई कार्रवाई न करने की मांग उठने के साथ इसे लेकर अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही।

टिप्पणियाँ