शराबी मजदूर से बदमाशों ने छीनी बाइक
शराबियों से बदमाशों ने छीनी बाइक मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
विशाल दिक्षित
उन्नाव सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालुद्दीनपुर गांव समीप एक मजदूर से बाइक छीनने की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हुई .....मामले की पड़ताल में पता चला की उन्नाव निवासी कैलाश पाल उम्र 49 वर्ष फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के सर्वोदय विद्यालय में मजदूरी करके वापस जा रहा था उसके साथ में जमालुद्दीनपुर गांव का साथी मजदूर बउवा पाल भी था , दोनो ने जमालुद्दीनपुर गांव के शराब ठेके पर जमकर शराब पी इसके बाद आपस में कहासुनी और मारपीट की । स्थानीय लोगो ने बीच बचाव किया । उन्नाव निवासी कैलाश का आरोप है कि प्रधान ढाबा और अटवा गांव समीप दो बाइक से तीन लोग आए और गुमराह करते हुए बाइक साथ लेकर चले गए .....जबकि कैलाश पाल के पास दस हजार रुपया और फोन पड़ा था लेकिन बाइक ले जाने वाले पैसा फोन नही ले गए .....अत्यधिक शराब पीने के कारण कैलाश पाल और बाउवा पाल कुछ भी बताने में सक्षम नही है .....बाइक छीनने का मामला प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतीत हो रहा है ....सूचना पर प्रभारी निरीक्षक श्याम नारायण सिंह सहित भारी पुलिस बल और डायल 112 मौके पर पहुंच जांच पड़ताल की जा रही है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें