हनुमान गढ़ी के पुजारी की हुई निर्मम हत्या



पुजारी को उन्हीं के कमरे में गला रेतकर की गई हत्या

महीने भर के अंदर घटी दूसरी घटना

विशेष संवाददाता

अयोध्या।  सुप्रसिद्ध हनुमान गढ़ी के सहायक पुजारी की निर्मम हत्या से धर्म नगरी अयोध्या में फैली सनसनी । पुजारी की हत्या की खबर मिलते ही अयोध्या पुलिस हरकत में आ गई और भारी संख्या में पुलिस दल मंदिर पहुंचकर जांच पड़ताल में लग गया ।

जैसे ही पुलिस टीम ने मंदिर का दरवाजा खोला हर किसी के होश उड़ गए। पुलिस को पुजारी की लाश जमीन पर पड़ी मिली। बताया जा रहा है कि हनुमानगढ़ी के सहायक पुजारी की गला रेतकर हत्या की गई है। हालांकि हत्या किस वजह से की गई इसको लेकर पुलिस की ओर से अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।

पुलिस को गुरुवार सुबह इस मामले की सूचना मिली। घटना को लेकर पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।  44 वर्षीय साधु राम सहारे दास हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के संत दुर्बल दास के सहायक शिष्य बताए जाते हैं।

घटना की सूचना के बाद आईजी एसएसपी समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी हनुमानगढ़ी पहुंच गए । इसके साथ ही मामले की छानबीन भी शुरू कर दी।

घटना को लेकर सीसीटीवी कैमरों की तलाश की जा रही है।मंदिर परिसर में आने जाने वालों का रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है ।बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से ही मंदिर परिसर का ही एक युवक लापता है।पुलिस का मानना है कि उस युवक का हत्या की वारदात से संबंध हो सकता है। 

 पुलिस ने फोरेंसिक टीम के जरिए सबूत जुटाने की कोशिश की है मामले की सघन जांच की जा रही है। मौके पर सीसीटीवी कैमरे भी बंद पाए गए हैं।

टिप्पणियाँ