रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल द्वारा किया गया भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन



आनंद सिंह

मीरजापुर। रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल द्वारा किया गया भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन !

कल देर शाम नगर के लालडिग्गी स्थित एक होटल में रोटरी एवं रोट्रेक्ट क्लब विन्ध्याचल के द्वारा एक भव्य डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 1500 से ऊपर लोगो ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के मैदान को आकर्षक, झालर रंग बिरंगे कपड़ो के साथ आधुनिक लेजर लाइटों से सजाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा के आरती से हुई फिर बच्चो ने ग्रुप डांस के द्वारा पूरा माहौल भक्तिमय कर दिया। जिसके बाद लखनऊ से आई डी जे जसिका और डी जे उत्तम ने अपने भक्ति मय गानों पे सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा कार्यक्रम परिसर खचाखच लोगो से भरा था तो वही सभी ले लिए स्वादिष्ट व्यंजन एवं फलाहार कि उत्तम व्यवस्था की गई थी।


कार्यक्रम में लखीमपुर से आए कार्यक्रम के जज लव गुप्ता और सलोनी गुप्ता ने बेस्ट डांस, बेस्ट कॉस्ट्यूम , मिस्टर और मिस डांडिया का चयन किया तो प्रत्येक विजेताओं को ₹ 2100 का नगद पुरस्कार क्लब द्वारा दिया गया।

रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुशील  झुनझुनवाला ने बताया कि ऐसे आयोजन हम सभी सामाजिक समरसता के साथ भारत की संस्कृति का भी परिचायक होते हैं। नवरात्रि में डांडिया का कार्यक्रम हमारी इसी संस्कृति का हिस्सा हैं जिसे हर वर्ष हमारा क्लब आयोजित करता हैं।

कार्यक्रम प्रभारी मयंक गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम की तैयारी हम लोग महीनों पहले से कर रहे थे जिसमे नगर की जनता का आपार स्नेह मिला और हमारे कार्यक्रम का पास आने के महज तीन दिन के अंदर सारे पासेज खत्म हो गए और आज यह कार्यक्रम भव्यता के साथ संपन्न हुआ।

सचिव उदय गुप्ता ने आए सभी अतिथियों और कलाकारों और सम्मानित जनता का आभार प्रकट किया। और कहा कि जितना स्नेह सबका मिला आज यह डांडिया कार्यक्रम मीरजापुर का सबसे बड़ा डांडिया बन गया।


रोट्रेक्ट अध्यक्ष शुभम जायसवाल, सचिव सत्यम गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी श्रीगोपाल सोनी, अमित सिंह, डॉक्टर अमित केशरवानी, अनुराग जायसवाल, मदन गोपाल सोनी,अजय जायसवाल, संतोष गोयल ,महावीर सेठिया, संजय रैदानी, सुशील सिंह, संदीप जायसवाल, कन्हैया सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, मुकेश जायसवाल, मलय तिवारी, जितेंद्र जैन, नीलू सिंह,गौरी झुनझुनवाला, सुनीता गुप्ता, डॉ शिल्पी केसरवानी,मौसमी सोनी, तनुजा सिंह, रंजना जायसवाल, संगीता जायसवाल, ममता गोयल,प्रखर गुप्ता, अंश गुप्ता , अपूर्वा शुक्ला, विवेक राजपूत,आदित्य सिंह, कामिनी पांडेय,आदि लोग मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ