गंभीर रूप से घायल बाइक सवार को राष्ट्रवादी मंच के मनोज श्रीवास्तव ने पहुंचाया अस्पताल



विशेष संवाददाता

हलिया मिर्जापुर... जनपद मिर्जापुर अंतर्गत ड्रमण्डगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग स्थित मझिगवां गांव के पास बुधवार रात साढे आठ बजे के करीब बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया पीछे से अपनी टाटा सफारी गाड़ी से आ रहे राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने सड़क पर तड़पते युवक को देख मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपनी गाड़ी से घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया जहां पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया



 हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढा गांव निवासी किशनु केसरी उर्फ सरकारे का बाइस वर्षीय पुत्र हेमंत केसरी प्रयागराज से अपनी बाइक से घर जा रहा था बाइक सवार जैसे ही हलिया ड्रमण्डगंज मार्ग स्थित मझिगवां गांव के पास पहुंचा कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना होने के चंद मिनट बाद ही बबुरा रघुनाथ सिंह गांव से तेरहवीं कार्यक्रम में सम्मिलित होकर वापस अपनी टाटा सफारी गाड़ी से हलिया की तरफ जा रहे राष्ट्रवादी मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव तथा उनके साथी महेश तिवारी ने मानवता का परिचय देते हुए सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल तड़प रहे युवक को अपनी गाड़ी से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर गए जहां पर उपस्थित डॉ अवधेश कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के उपरांत घायल युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया मनोज श्रीवास्तव के शुभचिंतकों द्वारा घायल युवक के परिजनों को सूचित किया गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को प्रयागराज जनपद लेकर चले गए

टिप्पणियाँ