बड़ा दिल किया सपा के दिव्यांग नेता ने दिखाई भारतीय संस्कृति।

 


रवि मौर्य

अयोध्या। शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक उपवास व्रत रखी हुई माताओ बहनों में समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव दिव्यांग पंडित समरजीत ने वितरित किया फलाहार 


शारदीय नवरात्र के मौके पर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने आज नवरात्रि के पावन पर्व पर नौ दिनों की उपवास व्रत रख रही ग्रामीण महिलाओं के बीच जाकर उन्हें फलाहार वितरित किया।


विधानसभा बीकापुर क्षेत्र के पिपरी जलालपुर निषाद बस्ती मैं पहुंचकर माताओ, बहनों तथा बच्चियों को फल वितरित करते हुए कहा कि आज भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर है जिसमें व्रत रखने वाली हमारी माताओ बहनों को भी फल इत्यादि लेने में कठिन आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है महंगे दामों पर खाद्य पदार्थों के साथ-साथ हवन पूजन सामग्री तथा रोजमर्रा की चीजे आसमान को छू रही हैं।

हमारे आदरणीय सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश भैया जी ने कहा है कि जहां-जहां हमारी गरीब माताएं बहने नौ दिनों की उपवास व्रत रखी हुई है तथा  महंगाई के कारण फल इत्यादि खरीदने में कठिनाई आ रही है तो हमारे सपा कार्यकर्ता यथा संभव उन माताओ बहनों की मदद करने का काम करें।

टिप्पणियाँ