चारबाग़ मेट्रो पिलर पर लगी नगर निगम की स्ट्रीट लाइट 2 साल से गुल
मोहित लोधी
लखनऊ ! कोरोना काल भले ही खत्म हो गया हो पर नगर निगम का मार्ग प्रकाश विभाग अभी भी कोरोना के फेर में फंसा है ! चारबाग़ रोडवेज बस अड्डे के निकट बाबा होटल के सामने मेट्रो पिलर नंबर , P-08/11 , 12,13,14,15,16,17,18,19,20,21,22,23,24 एवं पिलर A&B शर्मा होटल वाली गली तक यह 16 बदनसीब पिलर है जिनकी दोनों तरफ की स्ट्रीट लाइट कोरोना काल से गुल है ! आपको अवगत करा दे इस मुख्य मार्ग की एक साइड जोन-2 में है तो दूसरी साइड जोन-5 के अधीन है ! जो नेशनल हाईवे भी कहलाता है ! चारबाग़ बस अड्डे और रेलवे स्टेशन की इस सड़क पर रोजाना लाखो यात्रियों का 24 घंटे आवागमन होता है ! इस सड़क से तमाम अफसरान रोज़ाना आते जाते रहते है ! वाहनों की चकाचौंध रौशनी में लोग अपने गंतव्य की और निकल जाते है ! पर किसी की नज़र इन बदनसीब 16 पिलर पर नही पड़ी ! रौशनी का पर्व दशहरा , दुर्गा पूजा और दीपावली करीब है ! फिर भी यहाँ रात का अन्धेरा है ! अब देखना यह होगा की मार्ग प्रकाश विभाग नगर विकास मंत्री के आदेशों का कितना पालन करता है
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें