शहीद सैनिको की शहादत पर कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड में शहीद सैनिको की शहादत पर कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया
रवि मौर्य
अयोध्या । जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में सेना के एक कर्नल ,एक मेजर ,पुलिस के एक डीएसपी रैंक के अधिकारी सहित एक जवान की शहादत पर कांग्रेस नेताओं ने गहरा दुःख व्यक्त किया।
महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने सिविल लाइंस स्थित शहीद स्तंभ पर मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर एकत्रित कांग्रेस नेताओं ने अपने वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा हमें अपने सेना और जवानों पर गर्व है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ,जिला प्रवक्ता सुनील कृष्णा गौतम, पीसीसी सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह ,राम अवध ,बृजेश रावत, उमेश उपाध्याय ,नीरज शर्मा, अशफ़ाकउल्ला, शैलेंद्र प्रताप सिंह बृजेश तिवारी ,घनश्याम साहू आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें