इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की हुई बैठक

 


रवि मौर्य

अयोध्या। जनपद के एक होटल में इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस उत्तर प्रदेश की हुई बैठक। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने की।बैठक को संबोधित करते हुए सुबोध श्रीवास्तव ने कहा की आज पत्रकार एक जुट नहीं है पत्रकारिता में जातिवाद की भावना बढ़ती जा रही है लेकिन हमारा संगठन  जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य करेगी। हमारा संगठन पत्रकारों कों एक मंच पर एक जुट होकर पत्रकार हित में कार्य करेगा। वहीं जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा की पत्रकारिता निर्भीक और निडर होकर करें व समाज में फैली बुराइयों को उजागर करें उन्होंने कहा की हमारा संगठन पत्रकारों को एक दूसरे का सहयोग की भावना से कार्य करना चाहिए। संगठन मंत्री राजेंद्र कुमार दूबे(राजू) ने कहा युवा पत्रकारों में जुनून होना चाहिए अपने कार्य के प्रति सच्ची लगान होनी चाहिए। इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस सभी सदस्यों ने बैठक को संबोधित किया। और अपनी - अपनी बात रखी।इस अवसर पर संदीप श्रीवास्तव सोनू चौधरी, लव कुमार पांडेय एडवोकेट, अम्बिकानंद त्रिपाठी, अनूप कुमार जायसवाल, गुलजार, अमित कुमार, राम धीरज पाठक, जितेंद्र कुमार शुक्ला, प्रशांत पांडेय ,अभिषेक पांडेय ,सुधीर श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, करन दूबे, अंतरिक्ष तिवारी,  आशु श्रीवास्तवआदि बैठक में मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ