ट्रेन मेंअतिरिक्त कोच लगाने की मांग को लेकर स्टेशन मास्टर सौपा ज्ञापन
किसान महापंचायत लखनऊ में हजारों किसान पहुंचने की उम्मीद-घनश्याम वर्मा
रवि मौर्य
अयोध्या । 18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली किसन मजबूर अधिकार महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने के लिए भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा स्टेशन मास्टर अयोध्या कैंट अयोध्या को पत्र देकर दिनांक 17-9- 2023 को स्पेशल कोच लगाने की मांग की गई है।
उक्त के संबंध में भारतीय किसान यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में स्टेशन मास्टर अयोध्या से मिलकर पत्र सौंपकर फैजाबाद- दिल्ली सहित कई ट्रेनों में दिनांक 17 व 18 सितंबर को अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की गई है स्टेशन मास्टर को संबोधित पत्र में जनपद से कई सौ किसान लखनऊ महा पंचायत में जाने की उम्मीद जताई गई है और सुविधा एवं शांति हेतु अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में घनश्याम वर्मा राष्ट्रीय सचिव राम गणेश मौर्य जिला अध्यक्ष, सूर्यनाथ वर्मा मध्यांचल सचिव, देवी प्रसाद वर्मा, रविंद्र कुमार मौर्य शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें