बाबूजी ने हमेशा अपनों के सम्मान के लिए दी लड़ने की प्रेरणा : आनंद सेन
आठवीं पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद मित्रसेन यादव
रवि मौर्य
अयोध्या । जिले के कल्याणपुर स्थित किसान इंटर कॉलेज में गुरुवार को पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की आठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि पर उनके समाधि स्थल पर हवन-पूजन किया गया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि पूर्वांचल की राजनीति में गद्दावर नेता के रूप में जाने जाने वाले मित्रसेन यादव ने हमेशा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ी है।बाबूजी तीन बार सांसद और सात बार विधायक रहकर जनता की जो सेवा की है, उसे जनता आज भी याद कर रही है।वह हमेशा अपनों के सम्मान के लिए लड़ने की प्रेरणा देते रहे हैं।
पूर्व डीआईजी अरविंद सेन यादव ने कहा कि बाबूजी हमेशा सामंती विचारधारा के लोगों का विरोध करने की बात कहते थे। उन्होंने कहा बाबूजी की कमी न पूरी हुई है और न पूरी होगी । ब्लॉक प्रमुख अंकुर सेन यादव ने कहा कि बाबूजी हमेशा संघर्षों के लिए जाने जाते रहे हैं। उनका संघर्ष सड़क से लेकर संसद तक चलता रहा है। जिला पंचायत सदस्य इंदू सेन यादव व पीतांबर सेन संतोष यादव ने कहा कि बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब उनके बताए हुए रास्ते पर चलेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, अनिल यादव, बबलू, लड्डू लाल यादव, रुखसार अहमद, जगन्नाथ, रामकुमार, सहित कई लोग मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें