11000 वोल्टेज तार लटकाने से बना हुआ है खतरा

 

रामविलास चौहान  

देवरिया विकास खण्ड  देसही देवरिया के अंतर्गत सोनबरसा गांव में बिजली के तार को लेकर 11000 जो वोल्टेज चल रहा है जनता ने किया विरोध कहां की कई बार इमिलिया हाइडिल पर शिकायत पत्र दिया गया लेकिन अभी तक 2 साल से हम लोग लेकर चल रहे हैं लिए कोई सुनवाई नहीं होता है आए दिन लोगों का डर बना रहता है की कोई दुर्घटना ना हो जाए कितना भी शिकायत पत्र देते रहो लेकिन कोई सुनवाई करने वाला नहीं है और संविदा वाले जब आते हैं कनेक्शन करने या जोड़ने किसी का बिजली  बिगड़ जाता है या कोई और फाल्ट कर दिया संविदा वाले आते हैं तो ₹200 खर्च  मांगते हैं और कुछ दिन पहले गांव के ही एक लड़की रास्ते पर काम कर रही थी तभी उसे करंन्ट लगा जो मौके पे लोग थे और उसे बचाया और इलाज के लिए फौरन हॉस्पिटल लेकर गयें जो उसकी जान बच गई ग्राम प्रधान का शिकायत बार बार किया जा रहा

टिप्पणियाँ