क्रांति दिवस पर सपा ने भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया

क्रांति दिवस पर सपा ने विधानसभाओं में जन पंचायत का आयोजन कर भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर किया

रवि मौर्य

अयोध्या ।समाजवादी पार्टी ने आज क्रांति दिवस के अवसर पर सभी विधानसभाओं में जन पंचायत का आयोजन किया । समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने क्रांति दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होकर समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों और वर्तमान में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करते हुए पूरे जनपद में 127 जन पंचायतों में क्रांति दिवस के रूप में मनाया गया सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अपने कार्यकाल में प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाया था । परंतु वर्तमान की भाजपा सरकार ने तमाम जन विरोधी नीतियों को लागू करके जनता को परेशान कर रखा है । श्री यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार किसान महिला व नौजवान विरोधी है । यह सरकार बेरोजगारों की एक लंबी फौज तैयार करके देश में अराजकता का माहौल बनाने में जुटी हुई है। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव के कार्यकाल में तमाम ऐसी योजनाएं आई थी जिस ने हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया । सपा सरकार में बनाई गई नीतियां न सिर्फ लोगों को लाभ पहुंचाती थी बल्कि प्रदेश का भविष्य भी उज्जवल कर रही थी । लेकिन वर्तमान सरकार ने तमाम विकास कार्यों को पीछे छोड़कर प्रदेश में अराजकता फैलाने की जैसे ठान ली है। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आएगी और केंद्र सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। वरिष्ठ नेता पूर्व प्रत्याशी बीकापुर हाजी फिरोज खान गब्बर ने कहा कि भाजपा सरकार से आम जनता त्रस्त है । महंगाई चरण सीमा पर है । इस सरकार में सभी वर्ग परेशान है । आने वाले लोकसभा चुनाव में यहां की जनता समाजवादी पार्टी का सांसद बनाएगी । इस मौके पर मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी ने आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को अधिक से अधिक मतों से जीतने का आह्वान भी किया।

पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि क्रांति दिवस के अवसर पर सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने जिले के सभी विधानसभा में पहुंचकर जन पंचायत के कार्यक्रम में शामिल हुए । बीकापुर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज खान गब्बर व जिला उपाध्यक्ष एजाज अहमद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सती चौरा रुदौली विधानसभा में सुजागंज कार्यक्रम का आयोजन जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद अली ने किया मिल्कीपुर विधानसभा में अमानीगंज उधवी पर आयोजित कार्यक्रम का आयोजन जिला उपाध्यक्ष रामजी पाल आजाद सिंह ने किया । गोसाईगंज विधानसभा के खजुराहट में ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद यादव के नेतृत्व में व गोसाईगंज के तारापुर के कार्यक्रम का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष सियाराम निषाद व शिवकुमार फौजी ने किया ने किया । अयोध्या विधानसभा में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन के नेतृत्व में अचारी सगरा के कार्यक्रम के आयोजक नागेश्वर कोरी व पुरुषोत्तम नगर वार्ड में जिला उपाध्यक्ष ओपी पासवान व धरमू का पुरवा के कार्यक्रम पार्षद कृष्ण गोपाल यादव ने किया श्री यादव ने बताया कि सभी विधानसभाओं में जन पंचायत का आयोजन किया गया । इन पंचायत में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं पूर्व प्रत्याशी ने पहुंचकर समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया और आने वाले लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी का परचम लहराने का आह्वान किया। 


पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी जननायक पूर्व विधायक कामरेड राजबली यादव के चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प तिथि  मनाई गई । जिसमें मुख्य रूप से सपा जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि अंबेडकर नगर में जन्मे राजबली यादव कि कर्म भूमि अयोध्या फैजाबाद के साथ ही पूर्वांचल में भी उनका संघर्ष की कर्मभूमि रही है । श्री यादव ने कहां की 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी के बाद भी उन्होंने सरकार और सामंतों के खिलाफ संघर्ष जारी रखा और कई बार जेल गए पूर्व विधायक जयशंकर पांडे ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक राजबली यादव हमेशा ही दलित पिछले शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ते रहे । श्री यादव का जीवन संघर्ष में रहा है । हम सभी को उनकी प्रेरणा लेनी चाहिए उनके बताए हुए रास्ते पर चलना चाहिए यही उनकी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष ओपी पासवान चौधरी बलराम यादव अंसार अहमद बबन आभास कृष्ण यादव जेपी यादव जगन्नाथ यादव वीरेंद्र गौतम राकेश चौरसिया विशाल यादव मायाराम यादव सचिन वर्मा रंजीत यादव शिवकुमार यादव अर्जुन यादव आदि लोग मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ