सेक्टर H मैं जलभराव के कारण क्षेत्र में बड़ी परेशानी
लखनऊ. नगर निगम जॉन 8 के अंतर्गत सेक्टर H निकट पावर हाउस चौराहा में लगा नगर निगम का पंप देवतूल जनता के लिए लाखों रुपए खर्च कर लगाया गया जिससे कि बरसात के मौसम में जलभराव क्षेत्र में ना हो सके इसके लिए ईमानदार छवि के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व महापौर दिन रात जनता की सेवा के लिए तैयार रहते हैं.
इसके बावजूद कुछ कर्मचारी अधिकारी लापरवाही से नगर आयुक्त के आदेशों का पालन नहीं कर रही जिनके कारण क्षेत्र की जनता जलभराव के कारण परेशान रहती है.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें