सनातन बौद्ध धर्म सबसे पुराना है -सुमित रतन भंते

बौद्ध धर्म गुरु सुमित रतन भंते का बयान

बद्रीनाथ केदारनाथ सहित अन्य मंदिरों को लेकर भी हम याचिका दायर करेंगे.

सनातन बौद्ध धर्म सबसे पुराना है.

इस्लाम 1500 साल पहले आया और हिंदू धर्म 1200 साल पहले आया है.

बौद्ध धर्म ढाई हजार साल पहले का है.

देश में आपसी फूट की जो परंपरा शुरू हुई है वह उचित नहीं है.

बौद्ध मठों का भी सर्वेक्षण करके उन्हें बौद्ध समाज को वापस करना चाहिए.

राम मंदिर का निर्माण जहां हो रहा है वह भी गलत तरीके से हुआ है.

अगर सही फैसला होता तो वहां पर बौद्ध मठ होता.

हम बौद्धिक को मानने वाले लोग हिंदू नहीं हैं लेकिन हमारा पर्सनल ला अलग नहीं किया जा रहा है.

हमारा पर्सनल ला अगर अलग कर दिया जाए तो भारत में हमारी आबादी 50 करोड़ है.

टिप्पणियाँ