मिर्जापुर जिले के अंजान नेताओं पर भरोसा करना भारी पड़ा -मनोज श्रीवास्तव

जिले की पहचान पीतल बर्तन और कालीन उद्योग बढ़ने के बजाय खत्म होता गया..

मिर्जापुर। जिले के इतिहास और भूगोल से अंजान नेताओं पर भरोसा करना भारी पड़ गया। जिले की पहचान पीतल बर्तन और कालीन उद्योग बढ़ने के बजाय खत्म होता गया। वादों और दावों के बीच जनता को केवल भरमाने का काम किया गया। जिला आज भी उपेक्षित पड़ा है। 

जनपद में विकास के नाम पर केवल झुनझुना बजाकर अपना स्वार्थ साधा जा रहा है। आम जनता हताश निराश और बदहवास हैं। जिले की जीवन्तता को बचाये रखने के लिए राष्ट्रवादी मंच संघर्ष करेगा। उक्त उद्गार मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने नगर के लालडिग्गी स्थिति एक सभागार में आयोजित संकल्प समागम कार्यक्रम में व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारी तादात में जुटे लोगों ने सेवा, सुरक्षा, संस्कार के लिए संघर्ष का संकल्प लिया। 




श्री श्रीवास्तव ने कहा कि गैरों पर विश्वास करने के कारण जिला उपेक्षित हैं। जनपद के उद्योग धंधे बढ़ाने के बजाय सिकुड़ते चले गए। 

जिले में बर्तन और पीतल उद्योग जो कभी देसी ही नहीं विदेशी मुद्रा भी अर्जित करता था, आज दम तोड़ रहा है । जिसके नाम पर केवल बयानबाजी की गई।जमीनी हकीकत सबके सामने हैं। कुटीर उद्योग के रूप में लाखों परिवारों को रोजगार देने वाला कालीन उद्योग आज सिकुड़ गया है। 

इस धंधे में लगे लोग दो वक्त की रोटी के लिए दूसरे धंधे की ओर देख रहे हैं। आखिर सब कुछ ठीक हैं तो धंधा मंदा क्यों हुआ। इसका जवाब जनता जानना चाहती है।  
श्री श्रीवास्तव ने कहा कि समाज जीवंत है तो उसका लक्षण दिखना चाहिए ।10 साल से कोई भी लक्षण जीवंतता का नहीं दिख रहा है। अपराधिक मानसिकता के लोग जिले में रहनुमा बनने का स्वांग कर रहे हैं। विभिन्न योजनाओं के अलावा करोड़ रूपया प्रतिवर्ष विकास के लिए इन्हे मिलता है। लेकिन विंध्याचल में ही लोग गंदे पानी से गुजरने के लिए विवश हैं। जिले में कहा काम कराया जा रहा है। हालात तो जस के तस हैं। 

मंच के संस्थापक मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि सेवा, सुरक्षा, संस्कार और संघर्ष के पथ पर चलते हुए राष्ट्रवादी मंच समाज के सज्जन शक्ति को जगाने उन्हें संगठित कर नकारात्मक शक्तियों को हराने के लिए कार्य करें, ताकि जनपद खुशहाली के पथ पर चल सके। 

उन्होंने कहा कि जल्द ही जनता को उनकी मदद के लिए टोल फ्री नंबर जारी होगा। गरीबों को सीता रसोई के माध्यम से मुफ्त भोजन देने का काम किया जाएगा। ताकि कोई गरीब, मजदूर भूखा न सोये। 

इस मौके पर नागरिक संगठन के अध्यक्ष श्री अरुण कुमार मिश्रा जी ने कहा कि आज शासन सत्ता के बैठे लोग चाटुकारिता करके मलाई चाटने में व्यस्त हैंऔर मस्त है। वहीं विपक्ष ई डी और सी बी आई से भयभीत और भया क्रांत होकर के अपनी विपक्ष की भूमिका नहीं निभा  पा रहा है ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैश्य नेता ओपी गुप्ता संचालन अनिल गुप्ता और मनोज दमकल ने किया कार्यक्रम में प्रमुख रूपसे डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रामकृष्ण द्विवेदी, सचिव प्रवीण दीक्षित, श्री ज्ञान शंकर पांडेय, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सुशील झुनझुनवाला, सचिव उदय गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी रवि शंकर साहू, पंकज दुबे, शैलेंद्र अग्रहरि, जन उद्योग व्यापार सगठन के प्रदेश महामंत्री रविंद्र जायसवाल, राजेश सिन्हा, जितेंद्र यादव, सुरेंद्र साहू, विनोद गुप्ता, शंकर बिन्द, तुलसी बिन्द, रामू सोनकर, जय शंकर पटेल, अधिवक्ता पारस मिश्रा, मधुकर मिश्रा, अधिवक्ता विनोद पांडे, दवा एसोसिएशन के पन्नालाल बुंदेला, दीपक गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सोनी, राजेश सोनकर, रामकृष्ण गुप्ता, पूनम केसरी एवं संतोषी निषाद समेत भारी संख्या में मंच के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ