पीसीएस ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में जांच तेज!
प्रयागराज। पीसीएस ज्योति मौर्य के खिलाफ भ्रष्टाचार मामले में जांच तेज.
जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य को बयान दर्ज कराने के लिए जारी किया नोटिस.
आलोक को साक्ष्य के साथ बयान दर्ज कराने के लिए कमेटी ने बुलाया.
ज्योति मौर्य के छ अलग अलग बैंक खातों का जांच कमेटी ने मांगा ब्योरा.
आलोक मौर्य ने ज्योति के खिलाफ दर्ज कराई है शिकायत.
पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार करके अकूत संपत्ति बनाने का लगाया है आरोप.
आलोक मौर्य की शिकायत में 32 पन्ने की डायरी सौंपी गई है.
डायरी में 33 करोड़ से अधिक के लेनदेन का ब्योरा दर्ज है.
जांच कमेटी के सदस्य ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से भी जुटाए हैं दस्तावेज़.
15 दिनों के अंदर कमेटी को मामले की जांच पूरी करना है.
शासन के निर्देश पर मंडलायुक्त प्रयागराज ने गठित की है तीन सदस्यीय जांच कमेटी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें