संघर्ष समिति ने मुख्य वित्त एव लेखधिकारी से मुलाक़ात कर कर्मचारियों की समस्यो से अवगत कराया
विशेष संवाददाता
लखनऊ. नगर निगम केंद्रीय कार्यशाला व आर आर संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा कर्मचारीयों के बक़ाया ए सीं पीं एरियर वेतन संहित ई पीं एफ ई एस आई के लम्बित भुगतान हेतू नन्द राम क़ुरील मुख्य वित्त एव लेखधिकारी से मुलाक़ात कर समस्यो से अवगत कराया गया उनके द्वारा तत्काल संबंधित क़ो बुलाकर कार्यवाही क़े निर्देश दिये गये.
इस अवसर पर संघर्ष समिति में उपस्थित शैलेंद्र कुमार तिवारी अनिल दुबे राकेश तिवारी रामनाथ चतुर्वेदी, सिवमोहन दिलीप मिश्रा पदाधिकारीयों उपस्थिति.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें