बिना संसाधन बिना गाड़ी के कूड़े का उठान कैसे होगा:-पार्षद



कब उठेगा पर्दा5 वर्षों में बनाने में कितना खर्चा आया up- 32 -3077  

विशेष संवाददाता

लखनऊ महात्मा गांधी विक्रमादित्य वार्ड नंबर 17 गाड़ी संख्या up- 32 -3077 हमेशा की भांति लगभग 6 दिन से नगर निगम की आर आर कार्यशाला में बनने को पड़ी है ऐसा प्रतीत होता है महीने में तकरीबन तकरीबन 10 से 12 दिन आर-आर का ही कूड़ा उठाती है यह यह कारण भी हो सकता है अब आते हैं मुद्दे की बात पर मैंने गाड़ी के आरटीआई भी मांगी की लगभग 5 वर्ष से यह गाड़ी मेरे वार्ड में आ रही है इस पर कितना डीजल खर्च हुआ इसको  5 वर्षों में बनाने में कितना खर्चा आया कोई जवाब नहीं मिला कोई बात नहीं जब आरआर विभाग प्रभारी या वहां पर तैनात ललित मिश्रा को फोन पर बात कर आता है ड्राइवर तो उनका कहना है कि ड्राइवर से कि हम को तुम फोन करा कर धमकी दिलवा रहे हो सोर्स लगा रहे हो अगर वार्ड में कूड़ा नहीं उठेगा उसके बारे में अगर हम संज्ञान ले लेते हैं ड्राइवर से इस तरह शब्दों का प्रयोग होता है यही हाल जोन एक में जो रोबोट है उसके भी यही हालत है वही महीने में 5 से 6 दिन आरआर में खड़ा रहता है वार्ड  बड़ा होने के कारण बिना संसाधन बिना गाड़ी के कूड़े का उठान कैसे होगा और जिम्मेदार सिर्फ पार्षद बाकी अधिकारीगण ?

टिप्पणियाँ