स्लोगन को नरक बनाने में जुटा नगर निगम जोन चार गोमतीनगर?
स्वच्छ लखनऊ, सुंदर लखनऊ!
अखिलेश श्रीवास्तव
लखनऊ। नगर निगम जोन चार गोमतीनगर की उदासीनता लापरवाही के चलते घर घर कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों सहित ड्राइवर, लेवर का भुक्तान विगत तीन माह से नहीं किया जिसके चलते नाराज वाहन चालकों लेवर लोगो ने तीन दिनों से घरों से कूड़ा नही उठाया है।
कूड़ा सफाई व्यवस्था में जुटे लोगो का आरोप है की तीन माह से नगर निगम पैसा नही दे रहा है त्योहार है इसी कारण सभी ने अपनी अपनी गाड़ी बंद कर दी है।
इस संबंध में जोन चार के अधिकारी से संपर्क किया गया तो हर बार की तरह इस बार भी मोबाइल नही उठा। घर घर कूड़ा उठाने वालो का आरोप है की लगभग 60 कूड़ा वहां ड्राइवर, लेवर का 30 लाख बकाया है जिसे नगर निगम नही दे रहा है, जबकि है घर से कूड़ा उठाने के नाम पर प्रति घर सौ रुपए की वसूली की जाती है।
गोमतीनगर निवासी अपने अपने घरों में तीन दिनों से कूड़ा संजो कर रखे है ।नगर निगम की लापरवाही उदासीनता के कारण गोमतीनगर वासियो की जिन्दगी नरक बनती जा रही है। सफाई के नाम पर भी यही खेला खेला जा रहा है। सरकारी एसओजी नंबर तो कोई अधिकारी उठाना ही नही चाहता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें