भारतीय किसान यूनियन ने विभिन्न मांगों को लेकर निकाला टैक्टर तिरंगा मार्च
सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क रोड पर जनसभा कर नगर मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
रवि मौर्य
अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार पर जनपद इकाई अयोध्या द्वारा दर्शन नगर अचारी का सगरा से कलेक्ट्रेट गांधी पार्क तक राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा के नेतृत्व में टैक्टर तिरंगा मार्च निकालकर प्रदेश के मुख्यमंत्री को 12 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अरविंद द्विवेदी को सौंपकर समस्या समाधान की मांग किया, समाधान ना होने पर 18 सितंबर 2023 को लखनऊ इको गार्डन में राष्ट्रीय किसान महापंचायत करने की घोषणा किया।
भारतीय किसान यूनियन ने किसानों को फ्री बिजली दी जाए, ट्यूबेल पर मीटर ना लगाया जाए, गन्ना मूल्य ₹500 प्रति कुंतल घोषित किया जाए तथा गन्ना मूल्य भुगतान डिजिटल व्यवस्था से कराया जाए, छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में जमा कराया जाए और ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण कराया जाए तथा झटका मशीन फ्री में किसानों को उपलब्ध कराया जाए। न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी कानून सी +2 लागू किया जाए, फसलों की बुवाई के समय पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, भूमि अधिग्रहण में किसानों को बाजार भाव का चार गुना भूमि का दाम दिया जाए, लखीमपुर कांड के दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए, सुखा तथा बाढ़ की चपेट में क्षति फसलों का मुआवजा दिया जाए, ट्रालियों से यात्रा पर लगी रोक हटाई जाए आदि 12 समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। प्रदर्शन में राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, प्रदेश सचिव सूर्यनाथ वर्मा, जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य, भागीरथी वर्मा, शंकर पाल पांडे, देवी प्रसाद वर्मा, राजेश मिश्रा, संतोष बर्मा, रवि शंकर पांडे ,भोलानाथ टाइगर, महेंद्र वर्मा, जगदीश यादव ,मोहम्मद अली, रामबचन भारती, गब्बर गोस्वामी ,मस्तराम वर्मा, बैजनाथ निषाद ,रामगोपाल मौर्य, रविंद्र मौर्य ,विकास वर्मा, राजेश मिश्रा, राजदेव यादव, वेद प्रकाश पांडे, नाथूराम यादव, राम अवध किसान, तिलकराम मौर्य उर्मिला निषाद, शीला देवी सुनीता देवी, राजकुमारी, दशरथ सिंह, डॉ आर एस सरोज,जगन्नाथ पटेल जितेंद्र कुमार ,मोहम्मद अयूब राजेश वर्मा महेश वर्मा आदि सैकड़ों किसान शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें