पर्यटन विभाग की परियोजनाओं को समय से करें पूर्ण:डीएम
देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित कार्यकक्ष में पर्यटन विभाग द्वारा कराये जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे समस्त निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता व समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे अधिकांश निर्माण कार्य किसी न किसी प्रमुख धार्मिक स्थलों से संबंधित हैं, जहां बड़ी तदाद में श्रद्धालु आते हैं। ऐसे में किसी भी स्तर पर शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
पर्यटन सूचना अधिकारी प्राण रंजन ने डीएम को अवगत कराया कि जनपद देवरिया में वित्तीय वर्ष 2022-23 में पर्यटन स्थल विकास हेतु कुल सात परियोजनाएं स्वीकृत है जिसमें से जैन पर्यटक स्थल पुष्पदंतनाथ मन्दिर खुखुन्दू में दो करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बन रहे यात्री सुविधा केंद्र का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिसे मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। सोहनाग धाम में भगवान परशुराम जी के मंदिर परिसर एवं कुंड के सौंदर्यीकरण का कार्य 5.23 करोड़ रुपये की लागत से कराया जा रहा है। इस कार्य को दिसंबर 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। अहिल्यापुर स्थित दुर्गा मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं पर्यटन विकास का कार्य इसी जुलाई माह से प्रारंभ किया गया है। वर्तमान समय में बाउंड्री वॉल एवं गेट का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने अमेठी मन्दिर, बरियारपुर स्थित कोटेश्वरी देवी स्थल, ग्राम पैकौली स्थित राज राजेश्वर पौहारी महाराज कुटी (मन्दिर) का पर्यटन विकास, विकास खण्ड सलेमपुर के ग्राम हरैया स्थित प्राचीन शिव मन्दिर एवं ग्राम सभा इन्दुपुर स्थित प्राचीन काली मंदिर पर हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की।
पर्यटन सूचना अधिकारी ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में 15 योजनायें क्रियान्वित है, जिसमें अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्थल विकास संग्रहालय, विकास खण्ड बरहज के ग्राम पैना में स्थित शहीद स्थल पैना, विकास खण्ड-पथरदेवा के ग्राम पकहा में स्थित चतुर्भुज मन्दिर विकास खण्ड-बैतालपुर स्थित शिव मन्दिर स्थल एवं विकास खण्ड-गौरीबाजार के ग्राम पंचायत देवगाँव स्थित हनुमान स्थल का कार्य पूर्ण हो चुका है।
विकास खण्ड-सलेमपुर के ग्राम पंचायत छपरा प्रयाग स्थित परशुराम धाम स्थल एवं ग्राम पंचायत रामपुर दूबे बेलवा बाजार स्थित प्राचीन मन्दिर स्थल का कार्य प्रगति पर है।जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को कार्य मे तेजी लाने के लिए निर्देशित किया। बैठक मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट प्रबंधक मनोज कुमार शर्मा, सहायक प्रबंधक सतीश चंद्र श्रीवास्तव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें