तहसील कार्यालय में व्याप्त विसंगतियों के खिलाफ बरेला नगर अधिवक्तागण ने सौंपा ज्ञापन

बरेला/जबलपुर. तहसील कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं और विसंगतियों यथा प्रकरण न मिलना, सुनवाई का समय निर्धारित न होना, कॉज लिस्ट न बनना, पटवारियों द्वारा फीडिंग न करना, अदम पैरवी में प्रकरण ख़ारिज होना, सीमांकन कार्यवाहियों में वरीयता केआधार पर निराकरण की सुनिश्चितता में अनियमितता आदि में सुधार हेतु क्षेत्रीय अधिवक्ता परिवार बरेला के लगभग 40 अधिवक्ताओं ने एकत्र होकर नायब तहसीलदार डॉ पूर्णिमा खंडायक को सम्बोधित कर अव्यस्थाओं के सुधार हेतु आर. आई. अंकित शुक्ला को ज्ञापन सौंपा.

इसी प्रकार नगर परिषद अध्यक्ष एवं नगर निरीक्षक पुलिस थाना बरेला को सकारात्मक सहयोग व सदभावना पूर्ण व्यवहार के लिए ज्ञापन प्रदान किये. जिसकी प्रतिलिपियाँ उच्चधिकारियों और क्षेत्रीय विधायक को को प्रेषित की गयी हैं. ज्ञापन सौंपते समय अधिवक्ता प्रवीन जैन, सत्येंद्र कुशवाहा, सुभाष ब्रह्मावंशी संतोष पटेल, दीपक तिवारी, नवीन पाठक, अजय रजक, अर्जुन पटेल, सुधांशु दुबे, राहुल श्रीवास्तव.

टिप्पणियाँ