नगर निगम के 7 अधिकारी एक ट्रेवल एजेंसी के फर्जी बिल लगाकर कई वर्षों से निकाल रहे हैं पैसा

नगर आयुक्त ने सभी को जारी किया नोटिस

कानपुर. नगर निगम के अधिकारियों का फर्जी बिल लगाकर पैसे निकालने का खेल हुआ उजागर.

नगर निगम के 7 अधिकारी एक ट्रेवल एजेंसी के फर्जी बिल लगाकर कई वर्षों से निकाल रहे हैं पैसा.

  • मानकों के विपरीत लगा रहे हैं फर्जी बिल.
  • अब तक लगा चुके हैं लाखों रुपए का चुना.

सभी अधिकारी ज्योति ट्रेवल्स के साथ मिलीभगत करके लगा रहे हैं फर्जी बिल.

जनता टैक्स के पैसे की गाढ़ी कमाई को फर्जी बिल लगाकर कर रहे हैं चोरी.

एक्सईएन अतुल पांडे, जेडओ  पुष्पा राठोर, स्वास्थ्य अधिकारी संध्या रानी, सहायक नगर आयुक्त अनवर हुसैन, नक्शा अधीक्षक मुकेश अग्निहोत्री, जेडओ राजेश गुप्ता, कर अधीक्षक साजिद अली ने ज्योति ट्रेवल्स के साथ मिलकर बिलिंग में फर्जीवाड़ा कर कई सालों से लगा रहे नगर निगम को चूना.

टिप्पणियाँ