जलकल महाप्रबंधक द्वारा सिर्फ झूठा आश्वासन ही मिला कर्मचारी नेता आक्रोशित
लखनऊ। जलकल विभाग नगर निगम लखनऊ में कर्मचारियों की लंबित समस्याओं का निराकरण ना हो पाने के संबंध में जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ-लखनऊ द्वारा अनेकों बार लिखित एवं मौखिक तौर पर विभागाध्यक्ष को अवगत कराया गया है परंतु खेद है कि महाप्रबंधक द्वारा सिर्फ झूठे आश्वासन ही दिए गए।
जहां एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश की जिम्मेदारी बखूबी निभाने के बाद भी जनता दर्शन के माध्यम से समय निकालकर जनता के दुख दर्द का संज्ञान लेते हैं, समस्त माननीय मंत्री गण क्षेत्र में निकलकर जनता की समस्या का निराकरण कर रहे हैं, महापौर क्षेत्र में निकालकर जनता की समस्या का निराकरण कर रही हैं, नगर आयुक्त, लखनऊ इतनी व्यस्तता के बाद भी कर्मचारियों की समस्याओं पर निरंतर काम कर रहे हैं परंतु जलकल विभाग लखनऊ के विभागाध्यक्ष के पास अपने विभाग के कर्मचारियों के लिए समय नहीं है।
संगठन से वार्ता के दौरान उनके द्वारा हमेशा अपनी व्यस्तता की दुहाई दी जाती है। महाप्रबंधक इतना ज्यादा व्यस्त हैं कि उनके पास जलकल विभाग, मुख्यालय में बैठने का भी समय नहीं है।
अतः स्थिति को देखते हुए कर्मचारियों में रोष व्याप्त है जिसके कारण यदि महाप्रबंधक द्वारा विगत 1 सप्ताह में जलकल, नगर निगम नियमित एवं आउटसोर्सिंग कर्मचारी संघ-लखनऊ द्वारा 2 माह पूर्व दिए गए मांग पत्र पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो बाध्य होकर संगठन ट्रेड यूनियन एक्ट के तहत दिनांक 02-8-2023 को महाप्रबंधक के कथित नए कार्यालय जलकल विभाग, बंगला नंबर 2, वाटर वर्क्स रोड, ऐशबाग के समक्ष सांकेतिक धरना करने को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जलकल प्रशासन एवं महाप्रबंधक की होगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें