बरेला की छात्रा शालिनी चौधरी ने जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला की छात्रा शालिनी चौधरी ने जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण.
जयराज चौधरी
जबलपुर. मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला की छात्रा शालिनी चौधरी ने जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण, मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला की प्राचार्या ई.एस.जोसवा ने बताया कि जिला कुराश एसोसिएशन जबलपुर के द्वारा प्रथम जिला स्तरीय कुराश प्रतियोगिता 2023 का आयोजन 24 जून 2023 को नगर पालिका परिषद सामुदायिक भवन बमनौदा रोड पनागर जबलपुर में किया गया जिसमें मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला कक्षा आठवीं की छात्रा शालिनी चौधरी पिता मुकेश चौधरी ने प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर अपनी आयु व वजन वर्ग में प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक अर्जित कर विद्यालय, माता -पिता एवं बरेला नगर को गौरवान्वित करने में सफल रही है। शालिनी चौधरी का चयन आगामी आयोजित होने जा रही राज्य स्तरीय कुराश प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
इस अवसर मानकुवारी हायर सेकंडरी स्कूल बरेला प्रबंधन समिति सचिव एस मसीह, शाला संचालक वैभव जोसवा, प्राचार्या ई एस जोसवा, नम्रता जोसवा ने शालिनी चौधरी को पदक पहनाते हुए शालिनी चौधरी के उज्जवल भविष्य की कामना की ।मानकुवॉरी हंसा हायर सेकंडरी स्कूल बरेला की छात्रा शालिनी चौधरी की उपलब्धि पर खेल शिक्षक जयराज चौधरी एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें