उतर प्रदेश ओलंपिक संघ ने दी स्वदेशी फलाइंग किक खेल को मान्यता

दिल्ली उतर प्रदेश ओलंपिक संघ ने नये उभरते लोकप्रिय खेल फलाइंग किक "मार्शल आर्ट" को दी मान्यता, 27 जुलाई 2023 को डाo आनंदेश्वर पांडेय, महासचिव, उत्तर प्रदेश ओलपिक संघ ने पत्र जारी कर फलाइंग किक खेल संघ उत्तर प्रदेश को मान्यता प्रदान कि और संघ को अपनी शुभकामनाएं दी। 

डाo ओम प्रकाश आई. ए. एस, सेवानिवृत एवं पूर्व प्रमुख सचिव, उ.प्र राज्य सरकार और अध्यक्ष, फलाइंग किक खेल संघ उतर प्रदेश ने सभी फलाइंग किक खेल के खिलाड़ीयो, प्रशिक्षको एवं अधिकारियो को अपनी बधाई दी और साथ ही उतर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव का धन्यवाद आभार प्रगट किया

अतः इस स्वदेशी खेल को पूरे उत्तर प्रदेश में विकसित करने का फैसला लिया और अध्यक्ष, डाo ओम प्रकाश ने बताया की आज के समय में महिलाओ की सुरक्षाओ का बहुत ही बड़ा मुद्दा है। 

फलाइंग किक खेल एक आत्मरक्षा, सुरक्षा की एक स्वदेशी मार्शल आर्ट कला है जो सदियो से चलती आ रही है।फलाइंग किक खेल को सीख कर छात्र, छात्राओ मे इतना आत्मविश्वास हो कि मुसीबत के समय मे वो इस स्वदेशी मार्शल आर्ट कला के माध्यम से अपनी स्वयं की सुरक्षा एवं बचाव कर सके और सभी वर्ग के खिलाड़ियों, युवाओ को इस खेल का लाभ प्राप्त हो, फलाइंग किक खेल को अच्छे मौकाम पर लेजाने के लिये हमारे प्रयास लगतार जारी है।

टिप्पणियाँ