समाजवादी महिला कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा के खिलाफ कैण्डिल मार्च निकालकर सौंपा ज्ञापन
विशेष संवाददाता
लखनऊ सामजवादी पार्टी के जिला कार्यालय, 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव एवं महानगर महिला सभा अध्यक्ष मुन्नी पाल द्वारा संयुक्त रूप से सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं द्वारा मणिपुर हिंसा के खिलाफ जिला कार्यालय कैसरबाग से कैण्डिल मार्च निकालकर मणिपुर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन जिला कार्यालय से परिवर्तन चौराहे तक निकाला गया।मणिपुर में पिछले कई दिनों से महिलाओं के साथ हो रही हिंसक घटनाओं, बालत्कार एवं उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसको लेकर मणिपुर सरकार मौन है और महिलाओं के साथ हो रही घटनाओं को अनदेखा कर रही है। पिछले लगभग 2 माह से लगातार आगजनी एवं महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार व बालत्कार जैसी घटनायें मणिपुर में घटित हो रही हैं, जिसके लिए मणिपुर सरकार द्वारा न अभी तक कोई गिरफ्तारी की गयी है और न ही कोई जांच करायी गयी है। समाजवादी पार्टी के महिला सभा का संगठन सरकार में मांग करता है कि मणिपुर सरकार को तत्काल प्रभाव से हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाया जाये।
कैंडिल मार्च के दौरान महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह, पूर्व मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा, मीरा वर्धन, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, राष्ट्रीय प्रवक्ता नाहिद लारी, राष्ट्रीय सचिव महिला सभा एडवोकेट निकहत सिद्दीकी, पटेल नीता सचान, पूर्व विधायक प्रत्याशी पूजा शुक्ला, प्रदेश सचिव कालिन्दी भारद्वाज, महिला सभा नगर महासचिव मेहनाज खान, शर्मिला महाजन, अंजू यादव, ललिता राजपूत, कुलवन्त कौर, सुनीता यादव, सुमन यादव, लक्ष्मी यादव, सीमा लोधी, लता जायसवाल, अर्चना रावत, ममता यादव, जीनत कौसर, शबनम खान, नसरीन खान, सोनी चौधरी, सलमा, सुलेखा, प्रीती, शीबा खान, रूकसाना, गीता लोधी, ज्योति प्रजापति, कोमल गुप्ता, नीलम गुप्ता, दीपशिखा यादव, ओशीन खान, माधुरी यादव, रीता यादव, डिम्पी राज, अफसर जहां, सुनीता राज, कमर जहां, रेखा यादव, रूखसाना जी, शमषाद बेगम, शाहीन खान, रीता यादव, अनुपमा ठाकुर, नीलिमा अम्बेडकर, दीपा यादव, सुलेखा, संजू, ओसीन राज, सुषमा निर्मल, ममता वर्मा, सुनहरी पाल, ममता रावत उर्मिला रावत के साथ सैकड़ों महिला कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें