मीरजापुर में निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन

समर कैम्प के बच्चों कों डीएम ने किया सम्मानित

Anand Kumar Singh

मीरजापुर. स्ववितपोषित पाल्क संस्था द्वारा लालडिग्गी स्तिथ अपनी शाखा पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों कों पूर्णतया निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमे संस्था के अनुभवी व कुशल प्रशिक्षकों द्वारा 105 बच्चों कों योग, ताइक्वाडो, आर्ट, अबेकस, गायन, नृत्य व पर्सनैलिटी डेवलेपमेंट आदि का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया गया था.

संस्था द्वारा समर कैम्प में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं कों सम्मानित करने व उत्साह बढ़ाने के लिये लालडिग्गी स्तिथ श्रीजी पैलेस में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मीरजापुर की लोकप्रिय जिलाधिकारी दिव्या मित्तल रही जिन्होंने सभी बच्चों व अध्यापकों कों प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देते हुए सम्मानित किया. 

वही संस्था द्वारा समाज कों दिखाए जा रहे ब्लड डोनेशन व सामाजिक जागरूकता पर दिखाए जा रहे नुक्कड़ नाटक के लिये संस्था की प्रशंसा करते हुए संस्था के अध्यक्ष कों सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम में संस्था के बच्चों के साथ मुख्यअतिथि द्वारा नृत्य कर कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिया, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि कों प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्रम देकर संस्था की ओर से सम्मानित किया गया.

पाल्क संस्था बिना किसी सरकारी मदद के पिछले दस वर्षो से लगातार समाज सेवा का कार्य कर रही है, कार्यक्रम में संरक्षक यशबीर राय, अपराजिता सिंह, निर्मला राय, नितेश केशरवानी के साथ रामू सोनकर, दीपा उमर, रिया रैदानी, रज़ीना अख्तर, अरविन्द केशरवानी, टिंकू सोनकर, तुषार विश्वकर्मा, बंटी जायसवाल, पवन शर्मा, मंशा कुमारी, आरती यादव, निर्जला कसेरा रही विशेष सहयोग अंजनी गुप्ता, शीतला गुप्ता जी का रहा, इस बात की जानकारी कार्यक्रम की अध्यक्ष अर्चना खंडेलवाल ने दिया.

टिप्पणियाँ